Ugar Sugars Shares : उगर शुगर वर्क्स के शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में 12 फीसदी की दमदार रैली के साथ 79 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी को 645 किलोलीटर प्रति दिन (KLPD) क्षमता की डिस्टिलरी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद हेवी वॉल्यूम्स के साथ इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है।