Get App

Ugar Sugars : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 160% रिटर्न, अब फिर इस वजह से भर रहा उड़ान

Ugar Sugars को 645 किलोलीटर प्रति दिन (KLPD) क्षमता की डिस्टिलरी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद हेवी वॉल्यूम्स के साथ इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 3:01 PM
Ugar Sugars : इस शुगर स्टॉक ने एक साल में दिया 160% रिटर्न, अब फिर इस वजह से भर रहा उड़ान
Ugar Sugars के शेयर ने 25 मार्च को 86.50 रुपये का हाई छूआ था। पिछले सात दिन में शेयर में 32 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है

Ugar Sugars Shares : उगर शुगर वर्क्स के शेयर गुरुवार, 13 अक्टूबर को बीएसई पर इंट्राडे में 12 फीसदी की दमदार रैली के साथ 79 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी को 645 किलोलीटर प्रति दिन (KLPD) क्षमता की डिस्टिलरी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद हेवी वॉल्यूम्स के साथ इसके शेयर में तेजी देखने को मिली है।

शुगर कंपनी के शेयर का यह छह महीने का हाई है और पिछला हाई उसने अप्रैल, 2022 को छूआ था। Ugar Sugars के शेयर ने 25 मार्च को 86.50 रुपये का हाई छूआ था। पिछले सात दिन में शेयर में 32 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है।

2022 में दिया 155 फीसदी रिटर्न

दोपहर 2.20 बजे शेयर 7.84 फीसदी मजबूत होकर 76.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल के दौरान शेयर में लगभग 160 फीसदी की रैली दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) में 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं 2022 में शेयर ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें