नायका (Nykaa) के शेयरों में शुक्रवार 12 अगस्त को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर द्वारा अपने ब्यूटी प्राइवेट लेबल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना छाबड़ा (Reena Chhabra, Chief Executive Officer) के इस्तीफे की जानकारी देने के बाद शेयरों में गिरावट नजर आई है। बता दें कि नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन-ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) है।