Get App

Nykaa का शेयर 1% फिसला, कंपनी की CEO रीना छाबड़ा के इस्तीफे की खबर से गिरा स्टॉक

एक एक्सचेंज फाइलिंग में Nykaa ने कहा कि सीईओ रीना छाबड़ा का इस्तीफा 16 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2022 पर 6:35 PM
Nykaa का शेयर 1% फिसला, कंपनी की CEO रीना छाबड़ा के इस्तीफे की खबर से गिरा स्टॉक
रीना छाबड़ा ने cosmetic brand Colorbar, यूनिलीवर में लैक्मे ब्यूटी सर्विसेज और काया स्किनकेयर के साथ भी काम किया है

नायका (Nykaa)  के शेयरों में शुक्रवार 12 अगस्त को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर द्वारा अपने ब्यूटी प्राइवेट लेबल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना छाबड़ा (Reena Chhabra, Chief Executive Officer) के इस्तीफे की जानकारी देने के बाद शेयरों में गिरावट नजर आई है। बता दें कि नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन-ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) है।

Nykaa ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रीना छाबड़ा का इस्तीफा 16 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा।

छाबड़ा ने इससे पहले कॉस्मेटिक ब्रांड कलरबार (cosmetic brand Colorbar) के साथ चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में काम किया था। उन्होंने यूनिलीवर में लैक्मे ब्यूटी सर्विसेज (Lakme Beauty Services at Unilever) में भी अहम पद पर काम किया है। इसके अलावा अन्य खुदरा ब्रांडों जैसे काया स्किनकेयर (Kaya Skincare) के साथ भी काम किया है।

उन्होंने 2016 में Nykaa ज्वाइन किया था। कंपनी में उन्होंने न्यू प्रोडक्ट लाइंस को पेश करते हुए कंपनी के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा घरों तक ले जाने में और डिस्ट्रीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें