Russia-Ukraine crisis in stock market: दुनिया भर के ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन संकट का असर देखने को मिल रहा है। रशियन प्रेसिंडेट पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन के एलान और इस मामले में दखल देने वाले दूसरे देशों को पुतिन की धमकी के बाद पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट लड़खड़ा गए है। दूसरे विदेशी बाजारों की तरह ही भारतीय बाजार भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए है।