Get App

Oil & Gas स्टॉक पर दिखा रूस- यूक्रेन संकट का असर, IGL, RIL, Petronet की हुई जोरदार पिटाई

Russia-Ukraine crisis: एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि ग्लोबल मार्केट इस समय रसिया और यूक्रेन से जुड़े समाचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है चूंकि बाजार इस समय काफी ऊपर-नीचे हो रहा है इसलिए मोमेंटम ट्रेडरों के लिए डरावने सपने की तरह है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 12:24 PM
Oil & Gas स्टॉक पर दिखा रूस- यूक्रेन संकट का असर, IGL, RIL, Petronet की हुई जोरदार पिटाई
एनएसई पर आज Indraprastha Gas, Petronet LNG, BPCL और Mahanagar Gas ने 52 वीक का नया लो छूआ है।

Russia-Ukraine crisis in stock market:  दुनिया भर के ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन संकट का असर देखने को मिल रहा है। रशियन प्रेसिंडेट पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन के एलान और इस मामले में दखल देने वाले दूसरे देशों को पुतिन की धमकी के बाद पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट लड़खड़ा गए है। दूसरे विदेशी बाजारों की तरह ही भारतीय बाजार भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए है।

ऐसे में एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि ग्लोबल मार्केट इस समय रसिया और यूक्रेन से जुड़े समाचारों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है चूंकि बाजार इस समय काफी ऊपर-नीचे हो रहा है इसलिए मोमेंटम ट्रेडरों के लिए डरावने सपने की तरह है। इस तरह के जियोपॉलिटिकल तनाव में कोईभी मार्केट एनालिस काम नहीं करता । ऐसे में इस ग्लोबल अनिश्चितता के दौर में हम निवेशकों को अपनी पोजिशन हल्की रखने की सलाह देते है.

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 17,000 - 16,800 अहम सपोर्ट जोन है जबकि ऊपर के लिए इसके लिए 17,200 - 17,350 - 17,500 रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें