Patanjali Foods share Price : पतंजलि फूड्स के शेयरों में सोमवार, 6 फरवरी को बीएसई पर इंट्राडे में निचले स्तरों से 9 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली। हाल में दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी हने के बाद शेयरों में खासी गिरावट बनी हुई थी। पतंजलि फूड्स के शेयर शुरुआती कारोबार में एक दिन पहले की तुलना में लगभग 5 फीसदी गिरावट के साथ 865.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो उसका 52 हफ्ते का निचला लेवल था। हालांकि बाद में शेयर में शानदार रैली आई और शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 938.90 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने इंट्राडे में 945 रुपये का हाई छूआ।
