Paytm shares : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में सोमवार, 22 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को फिर से कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त करने किए जाने पर मुहर लगा दी है, जिसका शेयर को फायदा मिल रहा है।