Get App

Paytm के शेयर 3% तक चढ़े, विजय शेखर शर्मा के फिर एमडी बनने से लौटी खरीदारी

पेटीएम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 99.48 फीसदी वोटर ने विजय शेखर शर्मा के वेतन के पक्ष में वोट किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 10:42 AM
Paytm के शेयर 3% तक चढ़े, विजय शेखर शर्मा के फिर एमडी बनने से लौटी खरीदारी
पेटीएम के एमडी के रूप में विजय शेखर शर्मा का कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए होगा

Paytm shares : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में सोमवार, 22 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। दरअसल, कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को फिर से कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त करने किए जाने पर मुहर लगा दी है, जिसका शेयर को फायदा मिल रहा है।

सुबह 10 बजे वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर लगभग 1.50 फीसदी मजबूत होकर 783.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कितने शेयरहोल्डर्स ने पक्ष में किया वोट

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लि. (One 97 Communications Ltd) ने कहा कि उसके 99.67 फीसदी शेयरहोल्डर्स ने शर्मा को फिर से पांच साल के लिए कंपनी एक एमडी पर नियुक्त करने के रिजॉल्युशन के पक्ष में वोट किया है। उनका कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 से 18 दिसंबर, 2027 तक के लिए होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें