Get App

Paytm का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा, इश्यू प्राइस से 75% नीचे

इस लिहाज से पेटीएम का शेयर अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्रिस पर इनवेस्टर्स की 75 फीसदी रकम को डुबो चुका है। कंपनी नवंबर, 2021 में स्टॉक एक्सचेंजेस में नवंबर, 2021 में लिस्ट हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 8:45 AM
Paytm का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर पहुंचा, इश्यू प्राइस से 75% नीचे
मैक्वयारी कैपिटल सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते पेटीएम का टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया था

Paytm Share Price : पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का शेयर मंगलवार को अपने ऑल टाइम लो पर बंद हुआ। इनवेस्टर्स द्वारा जारी बिकवाली के चलते शेयर में मंदी का रुझान बना हुआ है।

पेमेंट प्लेटफॉर्म और फाइनेंशियल सर्विसेज एग्रीगेटर की पैरेंट कंपना शेयर 3.92 फीसदी टूटकर 543.50 रुपये पर बंद हुआ, जो उसका पिछले 52 हफ्ते का निचला स्तर है। दिन के कारोबार के दौरान शेयर ने 540.35 रुपये का लो और 590.45 रुपये का उच्चतम स्तर छूआ था।

इस लिहाज से पेटीएम का शेयर अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्रिस पर इनवेस्टर्स की 75 फीसदी रकम को डुबो चुका है। कंपनी नवंबर, 2021 में स्टॉक एक्सचेंजेस में नवंबर, 2021 में लिस्ट हुई थी।

1.04 लाख करोड़ रुपये घटी मार्केट कैप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें