घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर पीवीआर (PVR ) के शेयरों को लेकर काफी बुलिश है। हाल ही में इस स्टॉक पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में प्रभुदास लीलाधर ने कहा है कि इस स्टॉक में अपना अपट्रेड बनाए रखा है। डेली चार्ट पर इसने एक अस्नेडिंग चैनल पैटर्न बनाते हुआ 1,800 रुपये के आसपास सपोर्ट लिया है। इस स्टॉक के RSI जैसे दूसरे टेक्निकल इडिकेटर्स भी इसमें ट्रेड रिवसल का संकेत दे रहे है और यह स्टॉक अब ओवरसोल्ड जोन से निकलकर जोरदार तेजी दिखाने के संकेत दे रहा है।