Get App

PVR के इनवेस्टर्स ने ब्लॉक डील के जरिये बेची 7.7% हिस्सेदारी, 5% तक टूटा शेयर

ब्लॉक डील के लिए ऑफर प्राइस 1,852 रुपये से 1,929 रुपये प्रति शेयर की रेंज में रखा गया था। डील के लिए कोटक सिक्योरिटीज को ब्रोकरेज के रूप में नियुक्त किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 1:13 PM
PVR के इनवेस्टर्स ने ब्लॉक डील के जरिये बेची 7.7% हिस्सेदारी, 5% तक टूटा शेयर
जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर को 68.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था

PVR Shares : बड़ी ब्लॉक डील की खबर से मूवी थिएटर चेन पीवीआर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 15 सितंबर को 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे में शेयर गिरकर 1,832 रुपये पर आ गया। हालांकि, दोपहर 1.05 बजे शेयर 4.20 फीसदी कमजोर होकर 1,848 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी के चार इनवेस्टर्स ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी बेच देंगे।

पूर्वाह्न 11 बजे तक एनएसई और बीएसई पर कुल 1 करोड़ शेयरों के सौदे हो चुके थे, जो पीवीआर की कुल 16.78 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।

47 लाख शेयरों की हुई डील

सीएनबीसी आवाज की एक दिन पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेक बेचने वाले इनवेस्टर्स में Multiples PE, Grey Birch, Plenty PE और Berry Invt शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भी ब्लॉक डील्स के जरिये चार फीसदी स्टेक की पेशकश करेगी, जिससे यह डील 47 लाख शेयरों की हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें