Get App

राकेश झुनझुनवाला ने बजट के बाद बाजार की रैली में इस टाटा स्टॉक से कमाये 342 करोड़ रुपये

इस शेयर में 2,358.95 रुपये प्रति शेयर का इंट्रा डे लो लगाने के बाद करीब 75 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 10:05 AM
राकेश झुनझुनवाला ने बजट के बाद बाजार की रैली में इस टाटा स्टॉक से कमाये 342 करोड़ रुपये
झुनझुनवाला दंपत्ति के पास इस कंपनी में 4,52,50,970 शेयर या 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो: बजट 2022 (Budget 2022) में कटे और पॉलिश किए गए हीरे पर सीमा शुल्क में कमी की घोषणा के बाद, टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर की कीमत में एक घंटे के भीतर तेज उछाल दिखाई दिया। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की होल्डिंग कंपनियों में से एक टाइटन कंपनी, रत्न और आभूषण का कारोबार करती है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों की राय है कि बजट 2022 के प्रस्ताव से कंपनी के कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

1 फरवरी को दोपहर लगभग 1:15 बजे 2,358.95 रुपये प्रति शेयर का इंट्रा डे लो लगाने के बाद, टाइटन कंपनी के शेयरों ने बजट के बाद की रैली में जोरदार तेजी आई और ये शेयर 2,436.05 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से 75.75 रुपये अधिक है। टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत में बजट के बाद की इस रैली ने राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग 342 करोड़ रुपये का इजाफा किया।

अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की कंपनी में हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,57,10,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 4.02 प्रतिशत है। इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस तरह झुनझुनवाला दंपत्ति के पास टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस प्रमुख कंपनी में 4,52,50,970 शेयर या 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें