शेयर बाजार की हाल की बिकवाली में बड़ी संख्या में क्वालिटी शेयरों में भारी करेक्शन हुआ है। टाटा ग्रुप का टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) का शेयर उनमें से एक है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गयाहै। ये ऐसे पोजिशनल निवेशकों के लिए एक आकर्षण हो सकता है जो उचित मूल्य पर क्वालिटी स्टॉक्स खरीदारी की तलाश में हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पॉजिटिव दिख रही है क्योंकि इसकी ऑर्डर बुक में सुधार हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपनी रेवन्यू ग्रोथ रिकवरी के बारे में भरोसा व्यक्त किया है।