Get App

Rakesh Jhunjhunwala Stocks: ये मल्टीबैगर स्टॉक निचले लेवल से चढ़े, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने कहा कि इसमें 124 रुपये के तात्कालिक शार्ट टर्म लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2022 पर 11:52 AM
Rakesh Jhunjhunwala Stocks: ये मल्टीबैगर स्टॉक निचले लेवल से चढ़े, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
NALCO के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 2.50 करोड़ शेयर हैं

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद नेशनल एल्युमिनियम कंपनी या नालको (National Aluminium Company Ltd or NALCO) के शेयरों ने निचले स्तर से वापसी की है। 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक राकेश झुनझुनवाला के इस स्टॉक ने 109 रुपये की अपनी हर्डल को तोड़ दिया है और अब मजबूत अपसाइड मूव्स के लिए तैयार है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार NALCO के शेयर के भाव को 100 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। अब यह शॉर्ट से मीडियम अवधि में 164 रुपये तक जा सकता है।

शेयर बाजार के निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक खरीदने की सलाह पर एक्सपर्ट्स का नजरिया

Choice Broking के सुमीत बगड़िया ने कहा, "स्टॉक 100 रुपये के ऊपर बना हुआ है और इसमें निचले स्तर से वापस उछाल आया है। अब ये मल्टीबैगर मेटल स्टॉक चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव दिखता है। उच्च जोखिम लेने वाले ट्रेडर्स वर्तमान बाजार मूल्य पर नाल्को के शेयर खरीद सकते हैं। इसमें 108 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाते हुए 124 रुपये के तात्कालिक शार्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं।"

Swastika Investmart के संतोष मीणा ने शॉर्ट से मीडियम अवधि के लिए इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, "तकनीकी रूप से NALCO के शेयर ने 100 रुपये के स्तर को तोड़ने के बाद एक नए एक्सटेंशन फेज में प्रवेश किया है। यहां हालिया करेक्शन में एक अच्छी खरीदारी के मौके बनते हैं। स्टॉक अपने 50-डीएमए पर टिक रहा है, जो कि 109 रुपये के स्तर पर है। वहीं 100 का स्तर किसी भी सार्थक करेक्शन पर मजबूत सपोर्ट के रूप में बना रहेगा। वहीं ऊपर की तरफ इस स्टॉक में 128 रुपये का रेजिस्टेंस स्तर है। इसके ऊपर हम शॉर्ट से मीडियम अवधि में इसके 141 रुपये और 164 रुपये के स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें