Rakesh Jhunjhunwala portfolio: दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के बाद नेशनल एल्युमिनियम कंपनी या नालको (National Aluminium Company Ltd or NALCO) के शेयरों ने निचले स्तर से वापसी की है। 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक राकेश झुनझुनवाला के इस स्टॉक ने 109 रुपये की अपनी हर्डल को तोड़ दिया है और अब मजबूत अपसाइड मूव्स के लिए तैयार है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार NALCO के शेयर के भाव को 100 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है। अब यह शॉर्ट से मीडियम अवधि में 164 रुपये तक जा सकता है।