Reliance Industries Share Price- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई के बहुत करीब आ गए है। इस स्टॉक में पिछले 2 दिनों में 7 फीसदी की तेजी आई है । आज भी यह शेयर बढ़त के साथ खुला था और एनएसई पर इसने इंट्राडे में 2808 रुपये का लेवल छुआ जो इसके 2856.15 रुपये के लाइफ टाइम हाई से सिर्फ 48 रुपये नीचे है।