Get App

RIL की सबसे ज्यादा बढ़ी मार्केट कैप, टॉप 10 में से 8 कंपनियों की पिछले हफ्ते 2.21 लाख करोड़ घटी वैल्यू

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Market Cap) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ही लाभ में रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2022 पर 3:49 PM
RIL की सबसे ज्यादा बढ़ी मार्केट कैप, टॉप 10 में से 8 कंपनियों की पिछले हफ्ते 2.21 लाख करोड़ घटी वैल्यू
पिछले हफ्ते इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank market cap) को सबसे अधिक नुकसान हुआ

Stock Market Last Week : भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते पिछले हफ्ते 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में आठ की मार्केट कैपिटल (market capital) 2,21,555.61 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इस दौरान इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank market cap) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दोनों की मार्केट कैप में कुल 1,29,085.77 करोड़ रुपये की कमी आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Market Cap) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ही लाभ में रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया।

इन्फोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की मार्केट कैप 30,127.49 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,05,723.51 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) की मार्केट कैप 18,094.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें