Get App

RIL AGM: जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान और इस इवेंट के आसपास कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल

रिलायंस के पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस काफी बुलिश हैं। इस स्टॉक को कवर करने वाले 39 ब्रोकरेज में से 31 ने इस स्टॉक को "buy" रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 4:20 PM
RIL AGM: जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान और इस इवेंट के आसपास कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल
पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो AGM के पहले और बाद में रिलायंस के स्टॉक में काफी हलचल देखने को मिली है

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की AGM अगले हफ्ते होने वाली है। बता दें कि RIL का AGM एक ऐसा इवेंट है जिसकी वजह से निफ्टी 50 इंडेक्स के इस हैवी वेट स्टॉक में बड़ा मूवमेंट देखने को मिलता है। निवेशकों और एनालिस्ट को इस AGM में तमाम बड़े ऐलानों की उम्मीद है।

पिछले साल कंपनी ने अपनी AGM में ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर कदम रखने का ऐलान किया था। जबकि उसके पिछले साल कंपनी ने गूगल को मॉयनोरिटी इनवेस्टर के तौर पर शामिल करने की जानकारी दी थी। वहीं 2016 के AGM में टेलीकॉम सर्विस के लॉन्चिंग का ऐलान किया गया था।

गौरतलब है कि कंपनी का आगामी AGM 29 अगस्त को लगातार तीसरे वर्ष वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होगा। AGM 2 बजे दोपहर से शुरु होगा जिसमें कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस के साथ ही दूसरी सब्सिडियरियों के मेंबर प्रेजेंटेशन देंगे। इस AGM में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर औऱ शेयर होल्डर 11 प्रस्तावों पर वोटिंग करेंगे।

AGM के आसपास कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें