Rocket Share: पेनी स्टॉक में निवेश करना अत्यधिक जोखिम भरा होता है क्योंकि इसमें हाई वोलाटिलिटी देखने को मिलती है। उच्च जोखिम वाले ट्रेडर्स ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं और इसमें मध्यम से लंबी अवधि तक बने रहते हैं। हालांकि इससे पहले वे कंपनी के व्यवसाय मॉडल और निरंतर ग्रोथ के बारे में अच्छी तरह जान लेते हैं। ये रणनीति कभी-कभी उन्हें अपने पैसे पर जोरदार रिटर्न देती है। जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) शेयर ऐसा ही एक स्टॉक है जिसनें अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।