Sagar Cements acquires Andhra Cements : नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अमरावती बेंच ने सागर सीमेंट्स के 922 करोड़ रुपये में आंध्र सीमेंट्स को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जेपी ग्रुप (Jaypee Group) की सीमेंट कंपनी फिलहाल इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है और शेयर बाजारों में उसकी लिस्टिंग बनी रहेगी। सागर सीमेंट्स के बोर्ड ने 16 फरवरी को आंध्र सीमेंट्स की सालाना क्षमता लगभग दोगुनी करके 30 लाख टन करने को मंजूरी दी है, जिस पर 468 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 922 करोड़ रुपये के इस सौदे के लिए सागर सीमेंट्स की 600 करोड़ रुपये कर्ज और 322 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना है।