03:40PM
03:40PM
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार आज दायरे में कारोबार करता नजर आया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी आज सपाट बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 16.17 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 53177.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.15 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 15858.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
03:20PM
HINDUSTAN AERONAUTICS ने 10 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है।
03:12PM
रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज 78.79 का रिकॉर्ड लो छुआ है।
03:00PM
सरकारी बैंकों (PSU Banks) के बारे में सरकार की सोच बदल गई है। सरकार इन बैंकों में अपनी पूरी हिस्सेदारी खत्म करना चाहती है। इसके लिए उसे कानून में संसोधन करना होगा। अभी जो कानून है उसके मुताबिक सरकारी बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं हो सकती। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट इकोनॉनिक टाइम्स ने यह खबर दी है। सरकार संसद के मानसून सत्र में बिल पेश कर सकती है। इसके पारित होने के बाद सरकारी बैंकों में अपनी पूरी हिस्सेदारी खत्म करने का रास्ता सरकार के लिए खुल जाएगा। अभी बैंकिंग कंपनीज (एक्विजिशन एंड ट्रांसफर ऑफ अंडरटेकिंग्स) एक्ट, 1970 लागू है। इसके मुताबिक, किसी सरकारी बैंक में सरकार की हिस्सेदारी कम से कम 51 फीसदी होनी चाहिए। इसका मतलब है कि बैंक का नियंत्रण सरकार के पास होना अनिवार्य है।
02:45 PM
GST COUNCIL MEET:सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ई-कॉमर्स कारोबार पर MSME को राहत देने पर सहमति बनी है। 2 करोड़ टर्नओवर वाले कारोबारियों को सालाना रिटर्न से छूट मिल सकती है। मंथली GSTR 3B में बदलाव को काउंसिल से मंजूरी मिली है।
02:30 PM
Ruchi Soya का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (PATANJALI FOODS LMITED)कर दिया गया है।
02:10 PM
Tata Motors 1 जुलाई से CVs के दाम बढ़ाएगी। कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल के दाम 1.5-2.5 फीसदी तक बढ़ाएगी।
01:50 PM
एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company)फंड मैनेजर इक्विटीज चिराग सीतलवाड़ (Chirag Setalvad) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उच्च ब्याजदर, लोअर ग्रोथ, घटती लिक्विडिटी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी और सप्लाई चेन में सुधार की वजह से वर्ष के अंत तक हमें मुद्रास्फीति घटती नजर आ सकती है।
01:35 PM
अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में रिकवरी आती दिखी है। निफ्टी नीचे से 125 अंक सुधरकर 15800 के पार दिख रहा है। निफ्टी बैंक में भी नीचे से 200 अंकों का सुधार आया है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स भी नीचे से सुधरे हैं। मेटल, ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा जोश दिख रहा है। फिलहाल निफ्टी 60.30 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 15,771.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 281.82 यानी 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 52,879.46 के स्तर पर दिख रहा है।
01:15 PM
White Goods के लिए दूसरे फेज के PLI स्कीम का एलान कर दिया गया है। White Goods PLI स्कीम पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि White Goods PLI के दूसरे चरण में 15 कंपनियां चुनी गई हैं। चुनी हुई कंपनियों में Jindal Poly, Adani Copper, LG Electronics, Mitsubishi Electronics जैसी कंपनियों का नाम शामिल हैं। दूसरे फेज में PLI के तहत 1,368 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। PLI के तहत जिंदल पॉली 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वहीं, अदानी कॉपर, LG इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम भी इसमें शामिल है। बता दें कि अब तक 61 कंपनियों को PLI के तहत शामिल किया गया है। दोनों चरणों में कुल मिलाकर 6632 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
12:55 PM
पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि SINGLE-USE प्लास्टिक हटाने के लिए अब कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। हमने इंडस्ट्री को पर्याप्त समय दिया था। इसकी मॉनिटरिंग के लिए एक IT पोर्टल बनाया जा रहा है।
12:35 PM
उद्योग मंत्रालय थोड़ी देर में White Goods PLI स्कीम के दूसरे चरण का एलान करेगा। इसके लिए चुनी गई कंपनियों के नामों का एलान होगा। वाइट गुड्स PLI स्कीम में कई कंपनियां शामिल हैं।
12:30 PM
Allied Blenders IPO:ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer's Choice whisky) बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) ने अपने 2000 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी में पेपर दाखिल कर दिए हैं। इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। इसके साथ ही इसमें 1000 रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
12:20 PM
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने सोमवार को राज्य इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति 2022 को मंजूरी दे दी। इसमें ईवी विनिर्माताओं को कई वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ईवी नीति निश्चित पूंजी निवेश (FCI), शुद्ध SGST (राज्य माल एवं सेवा कर), स्टांप शुल्क, रोजगार सृजन आदि पर सहायता देकर ईवी कंपनियों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसमें 20 साल की अवधि के लिए बिजली शुल्क में छूट के साथ स्टाम्प शुल्क की 100 प्रतिशत वापसी का प्रस्ताव शामिल है।
12:00 PM
GST Council की बैठक आज चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। यह बैठक आज और कल चलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कैसीनो (Casino) और घुड़ों की रेस (Horse Racing) पर 28% गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने पर विचार किया जा सकता है। राज्य के वित्त मंत्रियों के पैनल की तरफ से ऐसा एक प्रस्ताव पेश किया गया था।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की GST काउंसिल की 47वीं बैठक 28-29 जून को होनी है। काउंसिल छह महीने के अंतराल के बाद बैठक कर रही है। GST काउंसिल को राज्यों के वित्त मंत्रियों के ग्रुप की दो रिपोर्टें भी पेश की जाएंगी।
11:40AM
HDFC SECURITIES के नंदीश शाह का कहना है कि पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी ने 15,367 के स्तर पर हायर बॉटम बनाया था। लेकिन निफ्टी अभी क्लोजिंग बेसिस पर 15,863 का अपनी पिछला स्विंग हाई पार करने में सफल नहीं रहा है। हालांकि 14 डे RSI ने एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस बनाया है। ये नियर टर्म के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। अब अगर निफ्टी 15863 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी आती नजर आएगी। निफ्टी के लिए 16,026-16,173 पर अगला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 16500 पर नजर आ रहा है। किसी लॉन्ग सौदे के लिए 15400 का स्टॉप लॉस रखें।
11:20AM
LPG Connection Hike: अब नया गैस कनेक्शन लेना भी और भी महंगा हो गया है। सिक्योरिटी डिपॉजिट यानी सुरक्षित राशि की रकम में बढ़ोतरी कर दी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू LPG कनेक्शन के बाद अब कमर्शियल LPG कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में इजाफा कर दिया है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 28 जून से लागू हो गई है।
ग्राहकों को अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG कनेक्शन पर 2550 रुपये के बजाय 3600 रुपए देना होगा। यानी कि 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सीधे-सीधे 1050 रुपए बढ़ोतरी हो गई है।
11:00AM
उद्योग जगत के महारथी पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का 93 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वह शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन थे। इस ग्रुप का कारोबार इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, वाटर एनर्जी एंड फाइनेंशियल सर्विसेज में फैला हुआ है।
10:40AM
बाजार में गिरावट बढ़ी है। IT और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो, तेल-गैस सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर में बिकवाली है। फिलहाल सेंसेक्स 338.67 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 52822.61 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 90 अंक यानी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 15740 के आसपास दिख रहा है।
10:25 AM
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहरा गई है। 4 हफ्ते में रुपया 1.04 रुपये कमजोर हुआ है।फिलहाल 10:14 AM के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 78.65 के स्तर पर नजर आ रहा था।
10:05 AM
आज बाजार की 3 दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लगता नजर आया है। खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। सेंसेक्स में करीब 350 तो निफ्टी में 100 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी दबाव में दिख रहे हैं।
आज करीब-करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं मीडिया, IT,फार्मा, FMCG में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। रियल एस्टेट भी दबाव में है। गोदरेद प्रॉपर्टी, लोढ़ा, DLF 2 फीसद तक टूटे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 382.84 अंक यानी 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 52,778.44 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 105 अंक यानी 0.65 फीसदी गिरकर 15730 के आसपास दिख रहा है।
09:45 AM
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे कमजोर होकर 78.34 के मुकाबले 78.52 के स्तर पर खुला है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है।
09:40 AM
BAJAJ AUTO ने कहा है कि बायबैक में प्रोमोटर्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं। 2500 करोड़ रुपए का बायबैक एक सही रकम है। कंपनी के पास कई मौके हैं। निवेश के लिए बड़ी रकम जरूरी नहीं है।
09:20 AM
खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज कमजोर खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स 200.94 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 52,960.34 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 80 अंक यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 15750 के आसपास कारोबार कर रहा है।
09:05 AM
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में Sensex-Nifty लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स 262.99 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 52,898.29 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 141 अंक यानी 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ 15700 के आसपास दिख रहा है।
FII और DII आंकड़े
27 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1278.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1184.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
28 जून को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15789 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15746 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15901 फिर 15970 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33649 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33486 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34061 फिर 34310 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कल कैसी रही थी बाजार की चाल
पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और अधिकांश सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर 27 जून को बेंचमार्क इंडेक्स 0.80 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। Sensex 433 अंकों की बढ़त के साथ 53161 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 133 अंकों की बढ़त के साथ 15832 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल एक बियरिश कैंडल बनाया डेली चार्ट पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड जैसे पैटर्न से मिलता है।
आज कैसा रह सकता है बाजार
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि टेक्निकली ये ऐक्शन एक गैप अप ओपनिंग के बाद मार्केट में उथलपुथल वाले दौर की ओर संकेत करता है। ऊपर की तरफ 15800 पर स्थित अहम ओवरहेड रजिस्टेंस (पोलैरिटी में बदलाव के नियमों के मुताबिक) पार हो गया है। लेकिन इस अपसाइड ब्रेकआउट के बाद और आगे बढ़ने के लिए ताकत का अभाव और ओपनिंग के बाद के रेंजबाउंड ऐक्शन से तेजी जारी रखने को बुल्स के प्रयास असफल हो सकते हैं। अपसाइड ब्रेकआउट के दौरान ऊपर की तरफ टिके रहने में आई मुश्किलों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 15900 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी 16200 तक जा सकती है।
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
ग्लोबल बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई मार्केट कमजोर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि डाओ फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। SGX NIFTY फ्लैट नजर आ रहा है। कल अमेरिका में मामूली कमजोरी रही थी और बाजार फ्लैट बंद हुए थे। Dow Jones में 62 अंको की गिरावट देखने को मिली थी। S&P 12 और Nasdaq 83 अंक गिरकर बंद हुए थे। मई में US में घरों की बिक्री आंकड़े अच्छे रहे हैं। US में होम सेल 0.7 फीसदी बढ़ी है जबकि इसके 3.7 फीसदी गिरने की आशंका थी।
कच्चा तेल फिर 116 डॉलर के पार
कच्चा तेल फिर 116 डॉलर के पार निकल गया है। निवेशकों की नजर रूसी तेल और गैस पर G7 के फैसले पर है। US सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि कीमतों पर कैप लगाने पर बातचीत सही दिशा में है। PEC+ ने 2022 का मार्केट सरप्लस लक्ष्य घटाया है। ये लक्ष्य 14 लाख BPD से घटाकर 10 लाख BPD किया गया है। उधर आज दोहा में US और ईरान बातचीत करेंगे।
अमेरिकी इकोनॉमी पर S&P ग्लोबल
अमेरिकी इकोनॉमी पर S&P ग्लोबल ने कहा है कि अमेरिकी फेड इस पूरे साल दरें बढ़ाता रहेगा। फेड का बैलेंस सीट घटाने पर भी जोर रहोगा। इस साल अंत तक दरें 3-3.25 फीसदी पहुंचने का अनुमान है। 2022 में US GDP ग्रोथ 2.4 फीसदी रहने का अनुमान है। 2023 में इकोनॉमी सुस्त पड़नी शुरू हो जाएगी।
07:55 AM
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 65 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 26827.88 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.10 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 15418.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 22041.04 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3362.19 के स्तर पर दिख रहा है।
07:50 AM
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
ग्लोबल बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई मार्केट नीचे कारोबार कर रहे हैं। हालांकि डाओ फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। SGX NIFTY फ्लैट नजर आ रहा है। कल अमेरिका में मामूली कमजोरी रही थी।
क्रूड में बढ़ा उबाल
G7 देशों की ओर से रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की आशंकाओं से क्रूड में उबाल आया है। इसका भाव 116 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। आज ONGC,HOEC और OIL जैसी कंपनियों पर फोकस रखें।
टाटा स्टील, JSW स्टील पर बुलिश मूडीज
भारतीय मेटल कंपनियों पर मूडीज का मूड बुलिश है। मूडीज ने टाटा स्टील का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया है। वहीं JSW स्टील की कॉरपोरेट फेमिली रेटिंग BA2 से बढ़ाकर BA1 की है।
GST काउंसिल की आज से दो दिन की अहम बैठक
GST काउंसिल की आज से दो दिन की अहम बैठक शुरू हो रही है। कैसिनो और ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST संभव है। होटल और टूरिज्म सेक्टर को राहत संभव है। वहीं LED और लेदर आइटम्स पर GST बढ़ सकती है।
BRIGADE ENT पर फोकस
कंपनी चेन्नई में JV के साथ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करेगी। कंपनी यहां 21 लाख वर्गफुट का रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करेगी। प्रोजेक्ट से अगले 5 साल में 1500 करोड़ रुपए आय का लक्ष्य है। अगले 5 साल में चेन्नई में रेजिडेंशियल से 6000 करोड़ रुपए का लक्ष्य है। कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल पर फोकस बढ़ाएगी।
निफ्टी पर NAV इनवेस्टमेंट रिसर्च के आशीष बहेती की स्ट्रैटेजी
निफ्टी कल 20 DEMA के करीब बंद हुआ था। आज गैप डाउन संभव है। गिरावट पर खरीदारी करें। 15730 के SL से खरीदें, TGT 15960 रखें। इसके लिए 16000 पर मजबूत रेजिस्टेंस और 15700 पर सपोर्ट दिख रहा है।
बैंक निफ्टी पर आशीष बहेती की स्ट्रैटेजी
बैंक निफ्टी भी 20 DEMA के करीब बंद हुआ था। 33500 के SL से खरीदें, TGT 34300 का रखें। इसके लिए 34000 पर मजबूत रेजिस्टेंस और 35500 पर सपोर्ट है।
M&M की नई Scorpio लॉन्च
नई Scorpio की एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख से शुरू है। 30 जुलाई से नई Scorpio की बुकिंग शुरू होगी।
Tata Steel का आउटलुक बदला
रेटिंग एजेंसी Moody’s ने Tata Steel का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव किया है।
JSW Steel की रेटिंग बदली
Moody's ने JSW Steel की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग Ba2 से बढ़ाकर Ba1 की है।
Mannapuram Fin की बोर्ड बैठक
Mannapuram Fin की 30 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।
Cipla करेगी निवेश
Cipla GoApptiv में अतिरिक्त 25.90 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। डील के बाद GoApptiv में हिस्सा बढ़कर 22.02 फीसदी होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।