Get App

इस साल 60% ऊपर भागा ये शेयर, Dolly Khanna ने भी बढ़ाया स्टेक, क्या आप भी लेना चाहेंगे

निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा देने वाला ये स्टॉक पिछले 5 सत्रों में यह 20 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 2:32 PM
इस साल 60% ऊपर भागा ये शेयर, Dolly Khanna ने भी बढ़ाया स्टेक, क्या आप भी लेना चाहेंगे
इस शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार डॉली खन्ना ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.66 प्रतिशत कर ली है

डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर रिटेल निवेशकों द्वारा नजर रखी जाती है। इसके अनुसार उनके पोर्टफोलियो को फॉलो करने वाले रिटेल निवेशक अपनी रणनीति बनाते हैं। चेन्नई की टॉप निवेशक डॉली खन्ना ने मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals & Fertilizers) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध चौथी तिमाही के कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार खन्ना ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 1.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.66 प्रतिशत कर ली है।

बता दें कि रिजल्ट सीजन शुरू होने से पहले लिस्टेड कंपनियों ने जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही के लिए अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।

Mangalore Chemicals & Fertilizers के शेयर भाव का लेखा-जोखा

इस शेयर ने 2022 में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ये स्टॉक 55 प्रतिशत की तेजी दिखाते हुए 73 रुपये से बढ़कर 113 रुपये तक बढ़ गया है। इस साल यानी 2022 में अब तक Mangalore Chemicals & Fertilizers के शेयर का भाव 71 रुपये से 60 प्रतिशत बढ़कर 113 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 5 सत्रों में यह 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें