BSE Capital Goods index : एसएंडपी बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स मंगलवार, 21 फरवरी को इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंच गया। सीमेंस, लार्सन एंड टुब्रो, सीजी पावर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सहित कई शेयरों में बीएसई पर इंट्राडे में 1 से 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 1.2 फीसदी मजबूत होकर 35,427 का हाई छुआ। दोपहर 2.30 बजे यह 0.44 फीसदी मजबूत होकर 35,160 के स्तर के आसपास बना हुआ है। इससे पहले इस इंडेक्स ने 15 दिसंबर 2022 को 35,537.68 का रिकॉर्ड हाई छुआ था।