Get App

Siemens का शेयर 3% तेजी के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर, जानिए क्यों भाग रहे कैपिटल गुड्स स्टॉक्स

BSE Capital Goods index : बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंच गया। सीमेंस, लार्सन एंड टुब्रो सहित कई कैपिटल गुड्स शेयरों में बीएसई पर इंट्राडे में 1 से 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 3:15 PM
Siemens का शेयर 3% तेजी के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर, जानिए क्यों भाग रहे कैपिटल गुड्स स्टॉक्स
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के एनालिस्ट्स ने हाल की अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डिमांड में सुधार के साथ कैपिटल गुड्स कंपनियां महामारी से पहले के दौर में लौट रही हैं

BSE Capital Goods index : एसएंडपी बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स मंगलवार, 21 फरवरी को इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड हाई के नजदीक पहुंच गया। सीमेंस, लार्सन एंड टुब्रो, सीजी पावर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सहित कई शेयरों में बीएसई पर इंट्राडे में 1 से 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 1.2 फीसदी मजबूत होकर 35,427 का हाई छुआ। दोपहर 2.30 बजे यह 0.44 फीसदी मजबूत होकर 35,160 के स्तर के आसपास बना हुआ है। इससे पहले इस इंडेक्स ने 15 दिसंबर 2022 को 35,537.68 का रिकॉर्ड हाई छुआ था।

दिसंबर तिमाही में कैपिटल गुड्स कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कैपिटल गुड्स कंपनियों का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा है। सप्लाई चेन से जुड़ी बाधाओं, ऊंची फ्रेट कॉस्ट और कमोडिटी की ऊंची कीमतों से भले ही मार्जिन प्रभावित हुआ है, लेकिन हाल में कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से उन्हें खासी राहत मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें