Get App

2021 के 65 मल्टीबैगर स्टॉक्स में स्मॉल और मिड कैप शेयरों की भरमार, जानिए क्या 2022 में भी इनसे मिलेगा ट्रिपल डिजिट रिटर्न

Fidelity International नीतिन शर्मा का कहना है कि 2022 के आने वाले महीनों में बैंकिंग, मेटेरियल और फार्मा से संबंधित कंपनियां फोकस में रहेंगी। इसके अलावा उनको आईटी और ऑटो शेयर भी पसंद हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 2:55 PM
2021 के 65 मल्टीबैगर स्टॉक्स में स्मॉल और मिड कैप शेयरों की भरमार, जानिए क्या 2022 में भी इनसे मिलेगा ट्रिपल डिजिट रिटर्न
Motilal Oswal Financial के गौतम दुग्गड़ का कहना है कि आगे छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्म कायम रहना मुश्किल नजर आ रहा है।

2021 भारतीय इक्विटी मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा है। इस साल हमें बाजार में हाई पर हाई देखने को मिले हैं। इस साल प्राइमरी मार्केट में भी जोरदार हलचल रही है। आईपीओ के जरिए इस साल कंपनियों ने रिकॉर्ड पैसे जुटाए हैं। इनमें रिटेल निवेशकों की भी जोरदार भागीदारी देखने को मिली है।

021 में सेसेंक्स में 20% और निफ्टी में 22 फीसदी की रैली देखने को मिली है जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप दोनों ने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और इस साल 37 फीसदी और 58 फीसदी भागे हैं।

2021 में सभी सेक्टरों में रैली देखने को मिली है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स औसतन 30 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। इसमें भी मेटल आउटपरफॉर्मर रहा है और इसने 2021 में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जबकि रियल्टी 88 फीसदी की रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। 2021 में residential प्रॉपर्टी की मांग बढ़ती दिखी है और हाउसिंग इन्वेंट्री घटी है। बढ़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए हैं। 2021 में एफएमसीजी और फार्मा में 30 और 32 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

पिछले साल के हाई बेस के कारण प्रतिशत के तौर पर 2021 में इन सेक्टरों की बढ़त तुलनात्मक रुप से दूसरे सेक्टरों की तुलना में कम रही है। दुनिया के बड़े देशों के सेंट्रल बैंक की तरफ से मौद्रिक नीतियों रही नरमी, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लिक्विडिटी को दिए गए बूस्ट और कोविड के चलते लागू प्रतिबंधों में आती ढ़ील चलते सितंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान रिटेल इन्वेस्टरों ने भी बाजार में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की जिसका असर इक्विटी मार्केट पर देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें