कंपनी द्वारा राजस्थान में 1,157.08 करोड़ रुपये की जल-आपूर्ति परियोजना (water-supply project) का काम मिलने की घोषणा के बाद आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra) के शेयर का भाव 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट में 60.75 रुपये पर लॉक्ड हुआ। जबकि बीएसई पर 2.06 बजे 6,042 शेयरों के खरीद आदेश (buy orders) लंबित थे क्योंकि इस समय कोई विक्रेता उपलब्ध नहीं था।