Get App

Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Asian Paints, PNB Housing, Engineers India और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 8:59 AM
Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Asian Paints, PNB Housing, Engineers India और अन्य स्टॉक्स
Asian Paints ने 18.84 करोड़ रुपये में Weatherseal Fenestration में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Asian Paints

पेंट कंपनी ने 18.84 करोड़ रुपये में वेदरसील फेनेस्ट्रेशन (Weatherseal Fenestration) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। वेदरसील फेनेस्ट्रेशन अब कंपनी की सहायक कंपनी है।

PNB Housing Finance

सब समाचार

+ और भी पढ़ें