Get App

Stocks to Watch Today: आज Hero MotoCorp, ONGC, Thermax और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 9:08 AM
Stocks to Watch Today: आज Hero MotoCorp, ONGC, Thermax और अन्य स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
Thermax की सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FEPL) ने जालंसर विंड एनर्जी (JWEPL) और कनकल विंड एनर्जी (KWEPL) का अधिग्रहण किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Hero MotoCorp

कंपनी ने महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के चलते 1 जुलाई से मोटरसाइकल और स्कूटर्स के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है। कंपनी के कुछ मॉडलों पर 3000 रुपये तक दाम बढ़ाये जायेंगे।

ONGC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें