Get App

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले HUL, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स और अन्य स्टॉक्स

आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 10:51 AM
Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले HUL, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स और अन्य स्टॉक्स
Surya Roshni को Bharat Gas Resources से 91.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on July 19: आज यानी 19 जुलाई 2022 को Hindustan Unilever to be in focus ahead of quarterly earnings on July 19. Hindustan Unilever, HDFC Life Insurance Company, ICICI Lombard General Insurance Company, Ambuja Cements, L&T Finance Holdings, Network18 Media & Investments, TV18 Broadcast, Polycab India, AU Small Finance Bank, DCM Shriram, Garware Synthetics, Hatsun Agro Product, Kirloskar Pneumatic, Ponni Sugars (Erode), Rallis India, Shemaroo Entertainment, and Steel Strips Wheels आदि कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

IndusInd Bank

निजी क्षेत्र के बैंक का कहना है कि बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर डेट सिक्टोरिटीज के जरिये 20,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें