Get App

Stocks to Watch Today: आज SBI, Route Mobile, Orient Bell और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 9:04 AM
Stocks to Watch Today: आज SBI, Route Mobile, Orient Bell और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
Godawari Power & Ispat ने AFAL के 37.79 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

State Bank of India

देश के सबसे बड़े बैंक ने एनबीएफसी-अकाउंट एग्रीगेटर Perfios Account Aggregation Services Private Limited के इक्विटी शेयरों में 4 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता किया है। यह निवेश आरबीआई की मंजूरी के अधीन होगा। Perfios Account Aggregation Services में SBI की 9.54 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

Route Mobile

सब समाचार

+ और भी पढ़ें