SWIGGY Vs ZOMATO: कमजोर बाजार में स्विगी (SWIGGY) का स्वागत स्वैग से हुआ है। आज ये स्टॉक 390 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद इश्यू प्राइस से ये शेयर करीब 15 फीसदी चढ़ा है। कंपनी मार्केट कैप 1 लाख करोड़ा रुपए के पार चला गया है। स्विगी की अच्छी लिस्टिंग हुई है। फूड डिलिवरी बिजनेस में अब दो खिलाड़ी होंगें। स्विग का मुकाबला जोमैटो से होगा। ब्रोकर्स इनमें से किसे चुन रहे हैं। आइए सबसे पहले इस पर डालते हैं एक नजर।