Get App

SWIGGY Vs ZOMATO: जानिए किसमें कितना है दम, कहां बनेगा पैसा

SWIGGY Vs ZOMATO: तो स्विगी का प्राइस टू सेल्स  7.5 गुना पर है। जबकि जोमैटो के लिए ये आंकड़ा 19 गुना है। स्विगी 653 शहरों में फूड डिलिवरी करती है। वहीं, ZOMATO 800 शेयरों में फूड डिलिवरी करती है। स्विगी के मासिक यूजर्स 2.07 करोड़ है। ZOMATO के मासिक यूजर्स की संख्या 1.4 करोड़ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 10:48 PM
SWIGGY Vs ZOMATO: जानिए किसमें कितना है दम, कहां बनेगा पैसा
फूड डिलिवरी मार्केट शेयर के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्विगी का मार्केट शेयर 43 फीसदी और जोमैटो का 57 फीसदी है

SWIGGY Vs ZOMATO: कमजोर बाजार में स्विगी (SWIGGY) का स्वागत स्वैग से हुआ है। आज ये स्टॉक 390 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई पर 8 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के बाद इश्यू प्राइस से ये शेयर करीब 15 फीसदी चढ़ा है। कंपनी मार्केट कैप 1 लाख करोड़ा रुपए के पार चला गया है। स्विगी की अच्छी लिस्टिंग हुई है। फूड डिलिवरी बिजनेस में अब दो खिलाड़ी होंगें। स्विग का मुकाबला जोमैटो से होगा। ब्रोकर्स इनमें से किसे चुन रहे हैं। आइए सबसे पहले इस पर डालते हैं एक नजर।

स्विगी पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

स्विगी पर JM फाइनेंशियल बुलिश है। उसने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ 470 रुपए के लक्ष्य की सिफारिश की है। ब्रोकरेज का कहना है कि अब फूड डिलिवरी बिजनेस में दो खिलाड़ी हो गए हैं। आगे तेज ग्रोथ की पूरी संभावनाएं है। JM फाइनेंशियल को स्विगी के मुकाबले जोमैटो ज्यादा पसंद है।

वहीं, स्विगी पर मैक्वायरी बियरिश है। उसने इस स्टॉक को अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 325 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि FY28E में EBIT ब्रेक इवेन की उम्मीद है।

जोमैटो पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें