Get App

Taking Stock:चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा भागा, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

टेक्निकल नजरिए से देखें तो पिछले 3 दिनों में निफ्टी में करीब 800 अंकों की तेजी आई और इसने 16,400 की बड़ी बाधा को पार कर लिया है जो काफी अच्छी खबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 6:16 PM
Taking Stock:चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा भागा, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जब तक निफ्टी 16300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक पॉजिटिव नजरिया रखें और गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाएं

पिछले 2 कारोबारी सत्रों से बाजार सेंटीमेंट में आया सुधार आज उफान पकड़ता नजर आया। 30 मई यानी आज के कारोबार में बाजार ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की और हफ्ते के पहले दिन 2 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में नियर टर्म ट्रेन्ड रिवर्सल देखने को मिल रहा है। बाजार में इस समय वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वही ग्लोबल बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले  हैं। महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत के चलते अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। महंगाई में आई नरमी, यूएस फेड की आगामी मीटिंग के ट्रेंड सेटिंग में अहम भूमिका निभाएगी। चीन के बाजार से भी अच्छे संकेत आते नजर आए हैं जिससे पूरे एशियाई बाजार के सेटीमेंट में सुधार आया है। विनोद नायर ने आगे कहा कि नियर टर्म में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि आरबीआई की पॉलिसी मीट पर बाजार की नजर रहेगी।

मंगलवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें