Multibagger share: पिछले कुछ दिनों से आईटी स्टॉक्स पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। Infosys और TCS के उम्मीद से कमजोर नतीजों ने मार्केट सेंटिमेंट पर अपना असर डाला है। लेकिन टाटा ग्रुप के ही एक और आईटी स्टॉक Tata Elxsi में वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में नतीजों के बाद आज जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।