Get App

Tata Group के इस शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में दे चुका है 123% रिटर्न

टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 9,631 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:56 PM
Tata Group के इस शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में दे चुका है 123% रिटर्न
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने हाल में जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान शानदार नतीजे पेश किए हैं

Tata Elxsi Shares : टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 9,631 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। टाटा ग्रुप का शेयर बीते एक साल से शेयरहोल्डर्स को तगड़ा रिटर्न दिला रहा है। शेयर पिछले एक साल में 123 फीसदी और छह महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान शानदार नतीजे पेश किए। इस अवधि Tata Elxsi का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ के साथ 725.9 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेट प्रॉफिट 63 फीसदी बढ़कर 184.7 करोड़ रुपये हो गया।

मजबूत स्थिति में है ऑर्डर बुक

टाटा एलेक्सी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कुल खर्च 20 फीसदी बढ़कर 508.18 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 421.88 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें