Tata Elxsi Shares : टाटा एलेक्सी का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 9,631 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है। टाटा ग्रुप का शेयर बीते एक साल से शेयरहोल्डर्स को तगड़ा रिटर्न दिला रहा है। शेयर पिछले एक साल में 123 फीसदी और छह महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।