Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd (TTML) के शेयरों ने आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया और यह 149 रुपये पर लॉक होता नजर आया। कंपनी ने कहा है कि वह अपने बकाया एजीआर के ब्याज को इक्विटी में कन्वर्ट करने का विकल्प नहीं अपनाएगी। इसकी वजह यह है कि क्योकि इस तरह के कंजवर्जन ने संबंधित ब्याज की राशि कंपनी के अपने अनुमान से भी कम रही है।