Get App

TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानिये 8 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर निवेश राय और उनके टारगेट

CS ने TCS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए उन्होंने 3275 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2022 पर 9:13 AM
TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानिये 8 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर निवेश राय और उनके टारगेट
GS ने TCS पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके लिए 3678 रुपये का लक्ष्य तय किया है

भारत की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services(TCS) के वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही (Q1) नतीजे अनुमान से कम रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा साढ़े 4 परसेंट कमजोर रहा जबकि मार्जिन में करीब 2 परसेंट की कमी नजर आई। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का ATTRITION RATE भी बढ़कर 20 परसेंट के पास पहुंचा। हालांकि मैनेजमेंट ने कहा कि डिमांड की स्थिति मजबूत है।

BROKERAGES ON TCS

JP MORGAN की TCS पर राय

JP MORGAN ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2800 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें