Get App

TCS share buyback: क्या है ये रिटेल निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका, आइए जानें

श्रीराम रामदास ने आगे कहा कि कंपनी का यह बायबैक 18 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर आ रहा है। पिछले इतिहास पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों को अपने शेयर ट्रेंडर करने पर 70 फीसदी से ज्यादा मंजूरी मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2022 पर 3:15 PM
TCS share buyback: क्या है ये रिटेल निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका, आइए जानें
कंपनी के हालिया बायबैक का प्लान बाजार के कान में मधुर संगीत की तरह है क्योंकि इससे कंपनी के प्रबंधन का कंपनी में विश्वास झलकता है।

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने शनिवार को एलान किया कि उसने अपने शेयरों के बायबैक के लिए बुधवार 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। टीसीएस ने पिछले महीने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि वह 18000 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक लाने की तैयारी में है। जिसके तहत 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद की जाएगी।

टीसीएस के प्रमोटर टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस बायबैक ऑफर में अपने करीब 2.88 करोड़ शेयर टेंडर करने की इच्छा रखी है।

टीसीएस के इस बायबैक प्रस्ताव पर बात करते हुए Green Portfolio के श्रीराम रामदास ने कहा कि टीसीएस के फंडामेटल कभी अच्छे नहीं रहे है। टेकपैक के लीडर के तौर पर टीसीएस लगातार फ्रीकैश फ्लो जनरेट करती रही है। कंपनी के हालिया बायबैक का प्लान बाजार के कान में मधुर संगीत की तरह है क्योंकि इससे कंपनी के प्रबंधन का कंपनी में विश्वास झलकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें