देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने शनिवार को एलान किया कि उसने अपने शेयरों के बायबैक के लिए बुधवार 23 फरवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। टीसीएस ने पिछले महीने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि वह 18000 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक लाने की तैयारी में है। जिसके तहत 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 4 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद की जाएगी।
