Get App

Zomato में बिकवाली का दौर हुआ खत्म, स्टॉक में आगे 73% तक की तेजी मुमकिन : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

Kotak Institutional का यह अनुमान जेफरीज के अनुमान से मिलता जुलता है। जेफरीज ने इस स्टॉक के लिए 12 महीने का टारगेट 100 रुपये कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 12:25 PM
Zomato में बिकवाली का दौर हुआ खत्म, स्टॉक में आगे 73% तक की तेजी मुमकिन : कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
Kotak Institutional की एनालिस्ट गरिमा मिश्रा का कहना है कि अब इस स्टॉक में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है

जेफरीज के बाद अब घरेलू ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) भी Zomato के पक्ष में आवाज उठाता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि इस हफ्ते के शुरुआत में जेफरीज ने कहा था कि Zomato वर्तमान स्तर से ज्यादा बेहतर वैल्यूएशन का हकदार है। इसी तर्ज पर अब कोटक का कहना है कि Zomato की बिकवाली का दौर खत्म हो चुका है और अब इस स्टॉक में तेजी आएगी। कोटक ने इस स्टॉक की रेटिंग ‘add’ से अपग्रेड करके ‘buy’ करते हुए इसके लिए 79 रुपये का लक्ष्य दिया है।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाल ही में इस स्टॉक में शेयरों के लॉक-इन पीरियड की एक्सपायरी के कारण बिकवाली आई थी। अब यह बिकवाली पूरी हो चुकी है। एक्सापायरी के बाद के 2 कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी टूटा है। उसके बाद से इसमें स्थिरता आई है और निचले स्तरों से इसमें कुछ खरीदारी भी लौटती दिखी है।

Kotak Institutional की एनालिस्ट गरिमा मिश्रा का कहना है कि अब इस स्टॉक में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं दिख रही है और वर्तमान भाव से आगे इस स्टॉक में तेजी आने की संभावना दिख रही है। गरिमा मिश्रा का कहना है कि आगे इस स्टॉक में 79 रुपये का स्तर से आसानी से देखने को मिल सकता है जो वर्तमान स्तर से इसमें 53 फीसदी की अपसाइड दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें