Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

16315 पर स्थित 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के टूटने से मंदड़ियों को ताकत मिल रही है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 15900 से 15735 के हाल के लो की तरफ जाता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2022 पर 7:39 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16141 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16081 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16293 फिर 16385 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

एक दिन के ब्रेक के बाद 10 जून को बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी होते दिखे थे। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 जून को बाजार करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। महंगाई और ग्रोथ से जुड़ी चिंता एक बार फिर से बाजार पर हावी होती दिखी थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक यानी 1.8 फीसदी गिरकर 54303 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 276 अंक यानी 1.7 फीसदी गिरकर 16202 को स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर बियरिश कैंडल बनाया था।

बीते हफ्ते निफ्टी 2.3 फीसदी टूटा था। Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी जिस तेजी से टूटा है उससे एक पुल बैक की कोशिश की उम्मीद टूट गई है। इसके अलावा पिछले हफ्ते के शूटिंग स्टॉर जैसे फार्मेशन के बाद बना बड़ा बियरिश कैंडल एक बार फिर से बाजार पर कमजोरी आने की पुष्टि कर रहा है।

16315 पर स्थित 20-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) के टूटने से मंदड़ियों को ताकत मिल रही है। ऐसे में निफ्टी एक बार फिर 15900 से 15735 के हाल के लो की तरफ जाता दिख सकता है। फिलहाल निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16324 पर बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें साइडेवेज कंसोलीडेशन के संकेत मिलेंगे। फिलहाल इस समय इंडेक्स पर न्यूट्रल रहने की जरूरत है।

शुक्रवार को ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार में वोलैटिलिटी का मापक India VIX भी 2.27 फीसदी बढ़कर 19.58 के स्तर पर पहुंच गया था जो मंदड़ियों के पक्ष में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें