Today's Big Stocks: आज बाजार में बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने 4 स्टॉक्स का नाम लिया है। उन्होंने आज के बिग स्टॉक्स में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। इस पर आज के बाजार के लिहाज से उन्होंने नजरिया भी बताया है। उन्होंने कहा कि आज बाजार में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन पर फोकस रहेगा। Vodafone पर उन्होंने न्यूट्रल नजरिया दिया है। जबकि Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है।
