Get App

Today's Big Stocks: वोडाफोन, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के शेयरों में कैसे बनेगा निवेशकों का पैसा

Today's Big Stocks: बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है। जबकि Vodafone पर उनका न्यूट्रल नजरिया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 9:35 AM
Today's Big Stocks: वोडाफोन, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के शेयरों में कैसे बनेगा निवेशकों का पैसा
ASTRAL पर GREEN सिग्नल देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स पाइप कंपनियों पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने एस्ट्रल पर खरीदारी की राय के साथ 2000 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है

Today's Big Stocks: आज बाजार में बिग स्टॉक्स के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने 4 स्टॉक्स का नाम लिया है। उन्होंने आज के बिग स्टॉक्स में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन के स्टॉक्स को शामिल किया है। इस पर आज के बाजार के लिहाज से उन्होंने नजरिया भी बताया है। उन्होंने कहा कि आज बाजार में वोडाफोन आइडिया, एस्ट्रल, एवन्यू सुपरमार्ट और एंजल वन पर फोकस रहेगा। Vodafone पर उन्होंने न्यूट्रल नजरिया दिया है। जबकि Astral, Avenue Supermart और Angel One के शेयरों पर ग्रीन सिग्नल दिया है।

अनुज ने वोडाफोन आइडिया पर एनालिसिस बताते हुए कहा कि वोडा आइडिया में गैप-अप के पीछे नहीं भागना चाहिए। कंपनी के प्रोमोटर्स 2000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहे हैं। लेकिन 2000 करोड़ रुपये की रकम कंपनी के लिए बहुत छोटी है। कंपनी को दिक्कतें दूर करने के लिए बड़ा फंड जुटाने की जरूरत है। मेरा मानना है कि 11 के ऊपर के भाव पर इसका FPO आना मुश्किल है। लिहाजा सफाई आने तक इस शेयर से दूर रहने में भलाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें