Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

6 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 330.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1464.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 8:00 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15857 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15724 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16067 फिर 16144 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

कल के कारोबार में बाजार में एक ही दिन में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। 21 जून के बाद कल ऐसा पहली बार देखने को मिला। बाजार में कल चौतरफा खऱीदारी देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को कल अच्छा सपोर्ट मिला। जिसके चलते Sensex 600 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 53751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty करीब 180 अंकों की बढ़त के साथ 15989 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश कैंडल बनाया है और पिछले 3 दिनों से 20 डे SMA (simple moving average - 15742) के ऊपर बना हुआ है। हालांकि बुधवार का कैंडल एक इनसाइड डे कैंडल है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि अगर बाजार में तेजी कायम रहनी है तो निफ्टी को 16025 के पिछले दिन के हाई के ऊपर टिकना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अब निफ्टी के लिए 16025 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है जो 5 जुलाई का हाई भी है। उसके बाद दूसरा रजिस्टेंस 16172 (गैप रजिस्टेंस) पर दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15742 (20 days SMA) पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 15650 (मल्टिपल टच प्वाइंट लेवल) पर दूसरा सपोर्ट है।

मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) भी इंडेक्स के पॉजिटिव मूड का संकेत दे रहा है। ये हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाते हुए 50 मार्क के ऊपर बना हुआ है जो अच्छा संकेत है। विज्ञान सावंत का कहना है कि अगर निफ्टी 16025 के ऊपर टिका रहता है तो इसमें 13 जून 2022 को बने गैप को भरने के लिए तेजी आएगी और ये 16172 की तरफ जाता नजर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें