बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की है। 4 जुलाई को सेंसेक्स-निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बाजार को कल बैंकिंग, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex कल 327 अंक बढ़कर 53,235 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 15835 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।