Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

4 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2149.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1688.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 7:26 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15714 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15593 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15904 फिर 15974 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की है। 4 जुलाई को सेंसेक्स-निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बाजार को कल बैंकिंग, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex कल 327 अंक बढ़कर 53,235 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 15835 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा जो 15,900-15,700 के बड़े रेंज में बाजार के घूमने और इसके अपर रेंज पर स्थित होने का संकेत है। शुक्रवार को हैंमर जैसा पैटर्न बनने के बाद सोमवार को निफ्टी में एक मजबूत तेजी इस बात का संकेत है कि आगे बाजार में एक अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है।

नागराज शेट्टी का का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड दायरे में कारोबार की संभावना के साथ पॉजिटिव बने रहने का नजर आ रहा है। बाजार अब एक अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में निफ्टी को ऊपर की तरफ 15900 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। एक बार ये बाधा टूट जाने पर निफ्टी को शॉर्ट टर्म में अगली बाधा 16300 के आसपास होगी। निफ्टी के लिए 15,750 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें