Get App

Trade Spotlight: आज के ट्रेड में Shilpa Medicare, Adani Enterprises, Mahindra CIE Automotive में कैसे बनेगा पैसा

5paisa.com के रुचित जैन ने बताया कि इन तीनों स्टॉक्स पर किस रणनीति से पैसा बना सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2022 पर 9:51 AM
Trade Spotlight: आज के ट्रेड में Shilpa Medicare, Adani Enterprises, Mahindra CIE Automotive में कैसे बनेगा पैसा
Shilpa Medicare ने हाल ही में एक करेक्शन के बाद कंसोलिडेशन देखा है और ये 'ट्रायएंगल' में कारोबार करता दिख रहा है

कल यानी कि मंगलवार 14 जून बाजार में एक बार फिर से कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के नतीजे से पहले ट्रेडर्स सतर्क रहे। बीएसई सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिरकर 52,694 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 40 अंक गिरकर 15,732 पर आ गया। ये दोनों इंडेक्स लगातार तीसरे दिन लुढ़कते हुए नजर आये।

आज इन स्टॉक्स में कौन से दांव खेलकर पैसा बना सकते हैं इस पर जानिये 5paisa.com के रुचित जैन की राय

Shilpa Medicare

हाल ही में स्टॉक ने एक करेक्शन के बाद कंसोलिडेशन देखा है और इसकी कीमतें एक 'ट्रायएंगल' में कारोबार कर रही हैं। सपोर्ट एंड से कीमतों में कुछ बाईंग इंटरेस्ट देखने को मिला है। ये नजदीकी समय 470 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें