गुरुवार के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखाने को बाद शुक्रवार को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में बिकवाली हावी हो गई और अंत में गिरवाट को साथ क्लोजिंग हुई। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 16584 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 48 अंकों की कमजोरी के साथ 55769 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी बैंक 338 अंकों की गिरावट के साथ 35,275 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि वर्तमान ट्रेड पैटर्न ऊपरी स्तरों पर मंदड़ियों के पलट वार का संकेत दे रहा है। हालांकि एनालिस्ट का ये भी कहना है कि रेंज बाउंड कारोबार के बीच इस तरह के पैटर्न के बनने से फिलहाल किसी बहुत बड़ी गिरावट की संभावना नहीं नजर आ रही है।