Get App

इंट्राडे में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, बदल सकती है किस्मत

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 8:57 AM
इंट्राडे में झटपट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव, बदल सकती है किस्मत
निफ्टी के लिए 16,900 पर बड़ी बाधा नजर आ रही है। इस समय बाजार में खरीद और बिक्री दोनों तरह के मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी चाहिए

गुरुवार के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखाने को बाद शुक्रवार को आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार में बिकवाली हावी हो गई और अंत में गिरवाट को साथ क्लोजिंग हुई। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 16584 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 48 अंकों की कमजोरी के साथ 55769 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी बैंक 338 अंकों की गिरावट के साथ 35,275 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि वर्तमान ट्रेड पैटर्न ऊपरी स्तरों पर मंदड़ियों के पलट वार का संकेत दे रहा है। हालांकि एनालिस्ट का ये भी कहना है कि रेंज बाउंड कारोबार के बीच इस तरह के पैटर्न के बनने से फिलहाल किसी बहुत बड़ी गिरावट की संभावना नहीं नजर आ रही है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में इस समय बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और जियोपॉलिटिकल तनाव से जुड़ी चिंताएं हावी हैं। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि बाजार में किसी भी उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए 16,900 पर बड़ी बाधा नजर आ रही है। इस समय बाजार में खरीद और बिक्री दोनों तरह के मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी चाहिए।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि बुल्स के लिए अब आगे आने वाले कुछ सत्रों में 16578 के निचले स्तर को सुरक्षित रखना काफी अहम है। अगर ऐसा होता है तभी बाजार में एक बार फिर मजबूती आती दिखेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये कमजोरी 16400 की तरफ जाती दिख सकती है। अगर निफ्टी 16370 के नीचे बंद होता है तो फिर बाजार में मंदी हावी होती नजर आएगी। फिलहाल ट्रे़डरों को अभी न्यूट्रल बनें रहना चाहिए क्योंकि बाजार को आगे के संकेत के लिए RBI की पॉलीसी मीट का इंतजार हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें