मंगलवार को एक गैपअप ओपनिंग के के बाद बाजर में बढ़त कायम रही और कारोबार के अंत में सेंसेक्स निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। कल के कारोबार में निफ्टी 417 अंकों की बढ़त के साथ 16,259 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1344 अंक चढ़कर 54,318 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी कल 704 अंक बढ़कर 34,301 के स्तर पर बंद हुआ था। लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबित बाजार जानकारों का कहना है कि अभी भी ये साफ नहीं है कि क्या बाजार अब अपना बॉटम हासिल कर चुका है और अब यहां से नई रैली आती दिखेगा या फिर ये सिर्फ एक पुल बैक है। ये जानने के लिए आज की क्लोजिंग काफी अहम होगी। ऐसे में कल की रैली को एक पुलबैक मूव ही मानकर चलना चाहिए।
