Get App

Tube Investments के शेयर 4% भागे, EV स्टार्टअप के अधिग्रहण का लगा तड़का

कंपनी ने यह अधिग्रहण अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tl Clean Mobility private Limited (TICMPL) के जरिए किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 11:46 AM
Tube Investments के शेयर 4% भागे, EV स्टार्टअप के अधिग्रहण का लगा तड़का
Tube Investments के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 40 फीसदी भागा है।

Tube Investments Share Price: ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड  (Tube Investments) के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में 4 फीसदी की तेजी के साथ 2,088.40 रुपये का स्तर छुते नजर आए। कंपनी ने आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (IPLT) का 246 करोड़ रुपये के निवेशसे अधिग्रहण किया है। बतातें चलें कि IPLT एक स्टार्टअप है जो इलेक्ट्रिक से चलने वाले हैवी कमर्शियल व्हीकल बनाती है।

कंपनी ने यह अधिग्रहण अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tl Clean Mobility private Limited (TICMPL) के जरिए किया है। इस करार के तहत TICMPL मोबिलिटी IPLT में 65.2 फीसदी इक्विटी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इक्विटी शेयरों के ट्रांसफर के जरिए किया जाएगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 के पहले पूरी होने की संभावना है।

फॉरेन ब्रोकरेज फर्मों ने घटाए इन शेयरों के टारगेट, क्या इनमें से कोई है आपके पास

बता दें कि ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स Murugappa group फ्लैगशिप कंपनी है। जो ऑटो मोटिव , रेलवे, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग जैसी इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी बाइसाइकिल बिजनेस की भी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें