Tube Investments Share Price: ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (Tube Investments) के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में 4 फीसदी की तेजी के साथ 2,088.40 रुपये का स्तर छुते नजर आए। कंपनी ने आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (IPLT) का 246 करोड़ रुपये के निवेशसे अधिग्रहण किया है। बतातें चलें कि IPLT एक स्टार्टअप है जो इलेक्ट्रिक से चलने वाले हैवी कमर्शियल व्हीकल बनाती है।