UBL stock price : यूनाइटेड ब्रुवरीज (UBL)को तेलंगाना सरकार से बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। UBL को 'बीयर' बोनांजा मिला है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ाई हैं। कीमत तय करने वाली कमेटी ने बीयर की कीमतें बढ़ाई है। आज से बीयर की कीमतें 15 फीसदी बढ़ी हैं। अब डिपो और रास्ते में मौजूद स्टॉक नई कीमतों में बिकेगा। कल शाम को तेलंगाना सरकार ने दाम बढ़ाने का एलान किया है।