Get App

UBL share price : यूनाइटेड ब्रुवरीज को मिला 'बीयर' बोनांजा, कंपनी के बकाए का भुगतान भी हुआ शुरू

United Breweries stock : तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है। कंपनी को बाकी बकाया किश्तों में मिलेगा। इस शेयर के चाल पर नजर डालें तो आज ये स्टॉक 32.15 रुपए यानी 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 5:39 PM
UBL share price : यूनाइटेड ब्रुवरीज को मिला 'बीयर' बोनांजा, कंपनी के बकाए का भुगतान भी हुआ शुरू
तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है

UBL stock price : यूनाइटेड ब्रुवरीज (UBL)को तेलंगाना सरकार से बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। UBL को 'बीयर' बोनांजा मिला है। तेलंगाना सरकार ने बीयर की कीमतें बढ़ाई हैं। कीमत तय करने वाली कमेटी ने बीयर की कीमतें बढ़ाई है। आज से बीयर की कीमतें 15 फीसदी बढ़ी हैं। अब डिपो और रास्ते में मौजूद स्टॉक नई कीमतों में बिकेगा। कल शाम को तेलंगाना सरकार ने दाम बढ़ाने का एलान किया है।

UBL: बकाए का भुगतान शुरू

इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने कंपनी के बकाए का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को 130 करोड़ रुपए की पहली किश्त मिल गई है। कंपनी को बाकी बकाया किश्तों में मिलेगा।

 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.30 रुपए पर बंद हुआ स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें