Get App

Union Budget 2022: आज इन शेयरों और सेक्टरों पर रहे नजर, बजट के दिन और उसके बाद भी इनमें हो सकती है जोरदार कमाई

इस बजट में रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो Tata Power, Adani Green, and RIL जैसी कंपनियों में तेजी आती दिखेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 10:25 AM
Union Budget 2022: आज इन शेयरों और सेक्टरों पर रहे नजर, बजट के दिन और उसके बाद भी इनमें हो सकती है जोरदार कमाई
अगर प्राइवटाइजेशन के लिए कोई नया लक्ष्य रखा जाता है और सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आ सकती है।

आज देश के वित्त वर्ष का सबसे बड़ा और अहम दिन है। घरेलू निवेशकों के लिए इस दिन का बड़ा महत्व होता है। मंजे हुए ट्रेडरों के लिए बजट का दिन भारी उतार-चढ़ाव के कारण जोरदार कमाई वाला दिन होता है। आज आने वाले बजट में सरकार कैपिटल एक्सपेंडीचर बढ़ाने के लिए क्या करती है इस पर बाजार की नजर रहेगी। कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे इकोनॉमी में खपत बढ़ाने की जरूरत है इसके लिए वित्त मंत्री बजट में क्या करती हैं इस पर बाजार की नजर रहेगी।

Morgan Stanley का कहना है कि पिछले बजट में सरकार ने कोरोना की मार से जूझ रही इकोनॉमी के राहत देनें के लिए वित्तीय घाटे की उपेक्षा करते हुए ग्रोथ को तरजीह दी थी लेकिन इस बार हमें वित्तीय अनुशासन के साथ ग्रोथ पर फोकस देखने को मिल सकता है। Axis Securities का कहना है कि आज आने वाले बजट में 2022 में 5 राज्यों में होनें वाले इलेक्शन को देखते हुए ग्रोथ पर फोकस देखने को मिल सकता है। सरकार इंफ्रा पर खर्च बढ़ाती नजर आ सकती है जो इकोनॉमी को पुश मिलेगा।

आज किन शयरों और सेक्टरों पर रहे नजर

सिगरेट शेयर: आज के बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में ITC and Godfrey Phillips फोकस में रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें