Get App

Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी

वेदांता लि. ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 11:16 AM
Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी
पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है

Vedanta Share Price : पिछले दो दिनों में लगभग 13 फीसदी की मजबूती दर्ज करने वाले वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजमेंट की सफाई भारी पड़ी है। शुक्रवार, 16 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी की गिरावट के साथ 287 रुपये पर खुले और 10.30 बजे शेयर 6 फीसदी कमजोरी के साथ 295 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

दरअसल वेदांता लि. ने गुरुवार की शाम को एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस उसके कंट्रोल में नहीं है और यह उसकी पूर्ण होल्डिंग कंपनी-वोल्कन इनवेस्टमेंट (Volcan Investments) के तहत आएगा।

स्टॉक एक्सचेंजेस के नोटिस पर दी सफाई

कंपनी ने दो दिन पहले कहा था कि वह फॉक्सकॉन के साथ मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी और दो साल के भीतर प्रोडक्ट बाजार में आ जाएंगे। इसके बाद उसे यह सफाई देनी पड़ी है। इस तरह की खबरें सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजेस ने वेदांता से स्पष्टीकरण मांगा था।

शेयर बाजारों को दिए जवाब में कंपनी ने कहा, “हम दोहराते हैं कि सेमीकंडक्टर का प्रस्तावित बिजनेस वेदांता लिमिटेड के अधीन नहीं हैं और हम समझते हैं कि यह वेदांता लिमिटेड की पूर्ण होल्डिंग कंपनी Volcan Investments के तहत आएगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें