Get App

Top trading ideas: बोनान्जा पोर्टफोलियो के विशाल वाघ के पसंदीदा स्टॉक्स, 2-3 हफ्तों में ही चमका सकते हैं किस्मत

वर्तमान में निफ्टी के लिए 20 डे EMA (17508) पर मजबूत सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 17500 के नीचे नहीं जाता बाजार में साइडवेज ट्रेंड कायम रहने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2022 पर 11:47 AM
Top trading ideas: बोनान्जा पोर्टफोलियो के विशाल वाघ के पसंदीदा स्टॉक्स, 2-3 हफ्तों में ही चमका सकते हैं किस्मत
एक्साइड इंडस्ट्रीज में 158 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ 193 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Vishal Wagh, BONANZA PORTFOLIO

16700 से 17900 तक की जोरदार रैली के बाद निफ्टी डेली टाइम फ्रेम पर 17900 के स्तर के पास एक बियरिश टेक्निकल सेटअप के साथ ठहरा नजर आ रहा है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बना लिया है और कीमतें इसके नीचें बनी हुई हैं।

बाजार के ब्रॉडर पैटर्न पर नजर डालें तो निफ्टी ने वीकली बेसिस पर 17727 के करीब स्थित डाउनवर्ड स्लोपिंग लाइन के करीब बाधा का सामना किया है। हालांकि निफ्टी 20 डे (17508) और 50 डे (17121) EMA के ऊपर टिका हुआ है। दोनों का रुझान ऊपर की तरफ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें