फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 20 सितंबर को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने मिनिस्ट्री के पूंजीगत खर्च की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए तय पूंजीगत खर्च का टारगेट पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट में आवंटित 28,628 करोड़ रुपये का पूरा इस्तेमाल होना चाहिए। इस मीटिंग में वित्त मंत्री का प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर ज्यादा जोर रहा। इस स्कीम के तहत लोगों को सस्ते घर उपलब्ध कराए जाते हैं।
