Get App

नाबालिग बच्चे का खोल रहे हैं बैंक खाता, तो रखें इन बातों का ध्यान

नाबालिग बच्चे का खोल रहे हैं बैंक खाता तो पहले जान लें कि आपका बैंक इस पर आपको क्या-क्या सुविधा दे रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2021 पर 6:13 PM
नाबालिग बच्चे का खोल रहे हैं बैंक खाता, तो रखें इन बातों का ध्यान

अपने बच्चे के नाम पर बैंक खाता खोलना उन्हें पैसे से जुड़े मामलों से परिचित कराने का पहला कदम होता है। बैंकिंग और फाइनेंस की बुनियादी बातों से परिचित होने से उनमें सेविंग की आदत बनाने में काफी मदद मिल सकती है। लेकिन, इससे पहले कि आप बच्चे का बैंक खाता खोलने के लिए अपने बैंकर के पास जाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें..

अगर बच्चे की उम्र 18 साल से कम है, तो बैंक इन्हें माइनर अकाउंट कहेगा। 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, खाते को माता-पिता या अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से चलाना होता है। अगर बच्चे की उम्र 10 से 18 साल के बीच है, तो बच्चे द्वारा खाते का संचालन किया जा सकता है। 18 वर्ष की आयु पार होने पर खाते को नियमित बचत खाते में परिवर्तित किया जा सकता है और उसके बाद माता-पिता इसे संचालित नहीं कर सकते।

हालांकि, माइनर खाते में इंटरनेट बैंकिंग, ATM या डेबिट कार्ड, चेक बुक सुविधा आदि जैसी सुविधाएं मिलती है लेकिन इसके लिए पहले बैंक से बात कर लें। कई बार इन खातों पर पासवर्ड नहीं मिलता।

7th Pay Commission DA hike: अब इस राज्य के कर्मचारियों का 11 फीसदी बढ़ा DA

बच्चे को चेक बुक और इसकी विशेषताओं के साथ-साथ इसका उपयोग कैसे करना है इसके बारे में बताएं। अपने नाम पर एक चेक ड्रा करें और देखें कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दी जानकारी सही है या नहीं।

नाबालिग खाते में फंड्स रखने के लिए अभिभावक के रूप में आप अपने खाते से माइनर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने खाते से स्थायी निर्देश भी दे सकते हैं ताकि हर महीने आपके बच्चे के खाते में पैसा ट्रांसफर होता रहे। आप चाहें तो आईएमपीएस या एनईएफटी के जरिये भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

कुछ बैंक फोटो एटीएम कार्ड जारी कर सकते हैं जिसमें माता-पिता का नाम भी हो सकता है। अपने बच्चे को एटीएम ले जाएं और उन्हें बताएं कि एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग कैसे करें। वास्तव में जब भी कोई बैंकिंग लेनदेन किया जाता है, तो बच्चों को सुरक्षित बैंकिंग सुविधाओं के बारे में बताया जाना चाहिए। बच्चों को एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय बैंकिंग के महत्वपूर्ण क्या करें और क्या न करें के बारे में बताएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें