Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 82 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 210 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पावर ग्रिड, महानगर गैस, आईआरएफसी, यूपीएल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एनसीसी, लॉरस लैब्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजी और ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि साएंट, पेटीएम, एबीबी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, संवर्धन मदरसन, कैम्स, वोल्टाज, टाटा मोटर्स और अंबुजा सीमेंट के शेयर में लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
