ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के शेयर में आगे लगभग 15 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड (MOSL) ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 24 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। ICICI Bank को लेकर मोतीलाल ओसवाल का पॉजिटिव आउटलुक बैंक के मजबूत लोन और फीस ग्रोथ, अच्छी एसेट क्वालिटी और अन्य फैक्टर्स से प्रेरित है।