अगर आप पहली बार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करने जा रहे हैं तो अगले तीन साल में आपको बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। यह कहना है ICICI Prudential AMC के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर एस नरेन का। नरेन को फाइनेंशियल मार्केट का 34 का अनुभव है। मनीकंट्रोल ने रिटेल इनवेस्टर्स को ध्यान में रख उनसे कई सवाल पूछे। उनसे स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट सहित कई मसलों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि रिटेल इनवेस्टर्स को सिर्फ रिटर्न के पीछे भागने की जगह एसेट एलोकेशन पर फोकस करना चाहिए।